Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

SC में आज अयोध्या विवाद पर सुनवाई, कागजी कार्रवाई और ट्रांसलेशन का काम खत्म

अयोध्या विवाद में आज  सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आ सकता है. दस्तावेजों के अनुवाद का काम पूरा हो गया है. सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के सामने मंगलवार को हुई मीटिंग में सभी पक्षों ने कहा कि दस्तावेजों के ट्रांसलेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है. अब बुधवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

अयोध्या विवाद पर सुनवाई

सुनवाई शुरू होने से पूर्व ही पक्षकारों ने अपने-अपने वकीलों संग दिल्ली में डेरा डाल दिया है. पक्षकारों का कहना है कि अब सुप्रीम कोर्ट से ही आस है, इस मामले को और टाला नहीं जाना चाहिए, जल्दी से जल्दी निर्णय सुनाने की आवश्यकता है.

इस मुद्दे को लेकर सुनवाई निरंतर होनी चाहिए. बता दें इस मामले को लेकर पिछली बार 9 फरवरी को सुनवाई की गई थी, लेकिन तब वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस और गीता सहित 20 धार्मिक पुस्तकों से इस्तेमाल किए तथ्यों का अंग्रेजी में ट्रांसलेशन न होने की वजह से सुनवाई टालनी पड़ी थी.