Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अयोध्या दीपोत्सव में फिर बनेगा नया कीर्तिमान, टूटेगा पिछला रिकार्ड

 

 

पांच लाख 50 हजार दीपक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में में होंगे दर्ज

अयोध्या। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस वर्ष अयोध्या दीपोत्सव पर अपना पिछला रिकार्ड ही तोड़ेगी। कार्यक्रम में पांच लाख 50 हजार दीपक जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में अंकन कराया जाएगा। दीपोत्सव से पहले पंचकोसी परिक्रमा और रन फाॅर आस्था के कार्यक्रम भी होंगे।

प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी और पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के साथ मंगलवार को अयोध्या पहुंचकर दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का पूरा जायजा लिया। इस दौरान आलाधिकारियों ने कार्यक्रमों से संबंधित स्थलों का निरीक्षण भी किया।

तैयारियों की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में लक्षित 05 लाख 50 हजार दीपक जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में अंकन कराया जाए। उन्होंने बताया कि राम की पैड़ी पर 04 लाख तथा अयोध्या के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर 01 लाख 50 हजार दीप प्रज्ज्वलन कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करा ली जाएं। पिछले साल अयोध्या में तीन लाख से अधिक दीप जलाकर विश्व कीर्तिमान बनाया गया था। योगी सरकार इस बार अपने उस रिकार्ड को ही तोड़ने जा रही है।

तिवारी ने इस मौके पर यह भी कहा कि दीपोत्सव कार्यक्रम के पहले किसी भी दिन ‘‘रन फाॅर आस्था’’ कार्यक्रम का आयोजन कराकर पंचकोसी परिक्रमा कराई जाए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान आम जनता को बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि वीआईपी के भ्रमण के दौरान जन-सामान्य को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि बेहतर यातायात व्यवस्था हेतु वीआईपी एवं जनता का रूट अलग-अलग बनाया जाए ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था कतई न होने पाए।

मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिए कि सरयू नदी में किसी भी नाले का गन्दा पानी कतई न जाने पाए। उन्होंने कहा कि नाले की टेपिंग कराकर गन्दे पानी को नदी में प्रवाहित होने से रोका जाए। उन्होंने कहा कि सीवरेज टेप कराने हेतु 37 करोड़ 67 लाख की योजना से अयोध्या में कराये जा रहे कार्यों को गुणवत्ता के साथ आगामी नवम्बर, 2019 के पहले पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

दीपोत्सव कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा करने के साथ-साथ मुख्य सचिव प्रमुख स्थानों का स्थलीय निरीक्षण भी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर में विशेष सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ-साथ शहर में पर्याप्त अस्थायी शौचालयों का निर्माण एवं मोबाइल शौचालय की व्यस्था पर्याप्त संख्या में व्यवस्था कराई जाए ताकि पर्यटकों एवं तीर्थ यात्रियों को खुले स्थान में शौच जाने हेतु विवश न होना पड़े। उन्होंने कहा कि शौचालयों की नियमित सफाई की स्वच्छता का ध्यान रखते हुए प्रत्येक घन्टे शौचालयों की सफाई की निरन्तर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि दीपोत्सव कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने हेतु दूरदर्शन के माध्यम से सजीव प्रसारण कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराई जाएं।

बैठक में बताया गया कि फैजाबाद नगर गृह संयोजन पेयजल योजना के अन्तर्गत 4.79 करोड़ रूपये की धनराशि प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत कराकर 3.94 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त कराई जा चुकी है। फैजाबाद नगर पेयजल योजना फेज-2 हेतु 17.28 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत कराकर 13.92 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त कराई जा चुकी है जिसके अन्तर्गत शहर की वितरण प्रणाली, गृह संयोजन, वाटर मीटर, पम्पिंग प्लान्ट के रिप्लेसमेन्ट एवं आटोमेशन का कार्य कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार अयोध्या नगर गृह संयोजन पेयजल योजनान्तर्गत 1.51 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत कराकर 0.75 करोड़ रूपये की धनराशि निर्गत कराई जा चुकी है। गृह संयोजन पेयजल योजनान्तर्गत अयोध्या नगर में अभी तक 2375 नगर गृह संयोजन कराए जा चुके हैं। अयोध्या नगर पेयजल योजना फेज-2 के अन्तर्गत 16.24 करोड़ रूपये की स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष 7.99 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त कराई जा चुकी है। योजनान्तर्गत नगर के नवविकसित एवं पेयजल विहीन विभिन्न क्षेत्रों में पाइपलाइन विस्तार 30.05 किलोमीटर, दो नग रिबोर नलकूप, दो नग भूमिगत जलाशय एवं 719 नग गृह संयोजन तथा आॅटोमेशन का कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं। योजनान्तर्गत 29 किलोमीटर वितरण प्रणाली, 01 नग रिबोर नलकूप एवं 716 नग पेयजल गृह संयोजन का कार्य पूर्ण कराने के फलस्वरूप अवशेष कार्यों को यथाशीघ्र गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव ने समीक्षा के दौरान यूपीपीसीएल का कार्य लक्षित लक्ष्य के अनुसार न होने पर नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि अवशेष कार्य को निर्धारित तिथि तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराया जाए। कार्य में प्रगति न लाने की स्थिति पर उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि सम्बन्धित अधिकारी द्वारा तीन-चार दिनों में किये गये कार्यों की समीक्षा कर पूरी जानकारी शासन को उपलब्ध कराएं ताकि लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही कराने के निर्देश दिए जा सकें।

अयोध्या में पतली गलियों के दृष्टिगत आकस्मिक घटना को रोकने हेतु मुख्य सचिव ने फायर प्लान बनाने के भी निर्देश दिए ताकि कोई हादसा होने पर तत्काल फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव कार्यक्रम ज्ञान एवं भक्ति का प्रतीक तथा बुराई में अच्छाई का प्रतीक है जिसमें आमजन की भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव कार्यक्रम में सम्पूर्ण अयोध्या को दीपों से प्रकाशित कराने हेतु शासकीय भवनों सहित सार्वजनिक स्थानों में दीप जलाने के लिए व्यापक योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि बेहतर दीपोत्सव कराने वाले शासकीय भवनों सहित सामाजिक संस्थाओं को पर्यटन विभाग द्वारा पुरस्कृत भी कराया जाए। मुख्य सचिव ने दीपोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने वाले श्रेष्ठ 51-51 बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों को भी पर्यटन विभाग द्वारा पुरस्कृत किये जाने का निर्देश दिया।

तिवारी ने दीपोत्सव कार्यक्रम को और अधिक भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने हेतु प्रमुख साधु-सन्तों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया। विचार-विमर्श कर उनके द्वारा दिये गये सुझावों का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने साधु-सन्तों से अनुरोध किया कि अयोध्या के सभी मन्दिरों में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान दीपक जलाने की व्यवस्था भी कराएं।

समीक्षा एवं निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव, सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी और पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के अलावा प्रमुख सचिव, पर्यटन जितेन्द्र कुमार, प्रमुख सचिव, सिंचाई टी. वेंकटेश, प्रबन्ध निदेशक जल निगम, विकास गोठलवाल, सूचना निदेशक शिशिर, क्षेत्रीय सांसद एवं विधायकगण तथा सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।