Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी पर जानलेवा हमला

 

अयोध्या। अयोध्या के बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार मो. इकबाल अंसारी ने अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह पर जानलेवा हमले का गंभीर आरोप लगाया है। पक्षकार की तहरीर पर पुलिस ने शूटर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

इकबाल अंसारी ने अयोध्या के रामजन्मभूमि थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह मिलने के लिये अयोध्या आईं। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को अपना परिचय देते हुये अपने एक पुरुष मित्र के साथ इकबाल अंसारी से मुलाकत की।

आरोप है कि पहले सामान्य तरीके से बातचीत हो रही थी। इसी बीच बातों-बातों में तीन तलाक और राम मंदिर के मामले पर चर्चा होने लगी। राम मंदिर मामले में मुकदमे से अपना नाम वापस लेने की बात कहकर महिला इतनी उग्र हो गई कि उसने इकबाल अंसारी पर हमला बोल दिया। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उस महिला को पकड़ लिया। उसके बाद कोतवाली अयोध्या की पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक पूछताछ महिला से जारी है।