Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रयागराज के करेली गांव के एक मदरसा संचालक के घर पर ATS की छापेमारी, संदिग्ध व्यक्ति के छुपे होने की मिली थी सूचना

प्रयागराज के करेली में एक मकान में संदिग्ध व्यक्ति के बारे में सूचना मिलने पर मंगलवार को एटीएस की लखनऊ और वाराणसी टीम ने ताबड़तोड़ पूरे मोहल्ले को घेरकर मकान पर छापा मारा l एटीएस के अचानक से इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी को देख पूरे इलाके में खलबली मच गई l

पूरा मामला प्रयागराज करेली के करामत चौकी स्थित एक मुहल्ले की है जहां एटीएस को मदरसा संचालक के मकान में एक संदिग्ध व्यक्ति के छुपे होने के बारे में सूचना मिली थी l मिली सूचना के आधार पर एटीएस की लखनऊ और वाराणसी टीम ने आज मंगलवार को अचानक से पहुंच कर पूरे इलाके की घेराबंदी कर मदरसा संचालक के घर छापेमारी करते हुए मकान के अंदर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश कर रही है l अनुमान लगाया जा रहा है कि मिली सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति का आतंकी कनेक्शन हो सकता है l

फिलहाल एटीएस की लखनऊ और वाराणसी टीम मदरसा संचालक मुफ्ती सैफुर्रहमन के घर पर छापेमारी करते हुए वहां मौजूद महिलाओं से भी पूछताछ किया है l इसके साथ ही मदरसा संचालक से जुड़े और भी लोगों के यहां एटीएस छापेमारी करते हुए कार्रवाई ताबड़तोड़ कर रही है l मदरसा संचालक के यहां छापेमारी के पश्चात एसटीएस की पूरी टीम करेली के तिरंगा चौराहे पर रहने वाले उबैदुर्र के घर पर भी छापेमारी कर पूछताछ की l

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला मदरसा से जुड़ा बताया जा रहा है l फिलहाल अभी एटीएस की टीम इस पूरे मामले में कुछ भी जानकारी नहीं दिया है l