Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

27 अगस्त से UAE की धरती पर एशिया कप 2022 टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है

भारत अपना पहला मैच 28 अगस्त को सबसे बड़े विरोधी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसका एशिया कप में नहीं होना टीम इंडिया के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है।टीम इंडिया ने एशिया कप के लिए अपनी जो टीम चुनी थी, उसमें विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका नहीं देकर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने भारी मिस्टेक कर दी है. संजू सैमसन का बल्ला इन दिनों आग उगल रहा है। संजू सैमसन जिस तरह से छक्कों की क्लीन हिटिंग करते हैं, वैसी काबिलियत बहुत कम भारतीय बल्लेबाजों के पास है। संजू सैमसन इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में संजू सैमसन ने गदर मचाते हुए 43 रनों की पारी खेल दी, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। संजू सैमसन ने इस मैच में जिस तरह से छक्के उड़ाए उसे देखकर लगता है कि एशिया कप में उन्हें नहीं चुनकर सेलेक्टर्स ने बड़ी मिस्टेक कर दी। संजू सैमसन के पास काबिलियत है कि वह किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन ठोके हैं। संजू सैमसन बहुत ही शानदार विकेटकीपिंग और विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। मिडिल ऑर्डर में वह टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। वह शुरुआत में क्रीज पर टिककर अपनी पारी को आगे बढ़ाते हैं, उसके बाद खतरनाक रुप धारण कर विरोधी टीम पर आक्रामण कर देते हैं।