Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एशिया कप 2022 की हो चुकी है शुरुआत

एशिया कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है। वहीं टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच रविवार (28 अगस्त) को होना है। दोनों ही टीमें इस बड़े मैच के लिए पूरी तैयारियों में लगी हुई हैं। दुबई में होने वाले इस मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और टीम की प्लेइंग 11 पर भी बयान दिया। वहीं रोहित शर्मा ने विराट कोहली की फॉर्म पर भी अपडेट दी है।

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर कहा, ‘हमने पिच देखी है उसपर काफी घास है, ऐसे में देखना होगा मैच वाले दिन पिच कैसी होती है उसी हिसाब से प्लेइंग-11 तय की जाएगी। यहां टॉस काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है, हम आज का मैच देखेंगे फिर इसके बारे में अनुमान लगाएंगे। टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने हालिया समय में शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक के बारे में कहा, ‘दिनेश कार्तिक की खूबियों को हम जानते हैं। उन्होंने टीम से बाहर होने से पहले भी कुछ अच्छी पारियां खेली थीं। उन्होंने वापसी के बाद से प्रभावित किया है। कार्तिक खेलेंगे या नहीं इस पर हम कुछ कह नहीं सकते। दिनेश कार्तिक को आईपीएल 2022 के बाद से ही मैच फिनिशर के तौर पर टीम में शामिल किया जा रहा है और ये वह ये मैच खेलने के भी बड़े दावेदार हैं।