Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उत्तर प्रदेश : प्रयागराज के अटाला में जमकर बरसे असदुद्दीन ओवैसी, आगामी चुनाव में प्रचंड जीत की कही बात

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं l यूपी के चुनाव में मुस्लिम वोटों को अपनी तरफ खींचने के लिए हैदराबाद की AIMIM पार्टी भी प्रयागराज के चुनावी अखाड़ा में उतर आई है l

आज प्रयागराज के अटाला स्थित मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज के ग्राउंड में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी चुनावी आगाज करते हुए जनसभा को संबोधित किया l इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा और आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में AIMIM पार्टी की सरकार बनाने की बात कही l

कार्यक्रम के दौरान AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी ने प्रयागराज से चुनावी बिगुल फूंकने की बागडोर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को दिया है और प्रयागराज के लोगों से उम्मीद जताया कि यहां की जनता इस बार AIMIM पार्टी के उम्मीदवार को ही अपना बहुमूल्य वोट देकर चुनेगी l

 

AIMIM पार्टी का दावा है कि उनकी पार्टी सिर्फ प्रयागराज नहीं, बल्कि कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, श्रावस्ती के साथ ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मजबूती के साथ लड़ेगी और जीत भी हासिल करेगी l अतीक अहमद प्रदेश स्तर के नेता हैं, इसलिये पार्टी के साथ उनके जुड़ने से पूरे प्रदेश में AIMIM को सीटें मिल सकती हैं l

अटाला ग्राउंड में मौजूद जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने चचा जान वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अपने अब्बा जान से पूछा है कि किसको चचा जान कहूं l उन्होंने कहा कि जो कमजोर है जिस पर जालिम जुल्म कर रहा है उसका बाप असदुद्दीन ओवैसी है l उत्तर प्रदेश में जो गरीबों का खून चूस रहा है उत्तर प्रदेश में जो महिलाओं पर जुर्म कर रहा है उसका भाई है असदुद्दीन ओवैसी l उन्होंने कहा कि आज अगर वह समझते हैं कि गरीबों का असहाय का साथ देना अब्बा बनाता है तो मैं तुम्हारा भी अब्बा हूं l

इस दौरान सभा का संबोधन करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने मुजफ्फरनगर कांड का भी जिक्र करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने इस कांड से जुड़े सभी आरोपियों के मुकदमे वापस ले लिए जिसका जिक्र आज तक मीडिया में नहीं किया है l

इस दौरान ओवैसी ने कहा कि जिस तरह यादव अखिलेश को, जाट मायावती को, ठाकुर योगी आदित्यनाथ को, कुर्मी अनुप्रिया पटेल को, और ब्राम्हण मोदी सरकार को अपना नेता मानती है ठीक उस तरीके से आप लोग भी अपने प्रदेश के एक नेता को चुने की बात कही l

इस दौरान ओवैसी ने कहा कि मोदी, योगी, अखिलेश और कांग्रेस से डरने की जरूरत नहीं है l मैं आप को नेता बनाने आया हूं और पैगाम दे कर जा रहा हूं यह फसल काटने का वक्त है बीज बोने का नहीं l

इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई अपने चरम सीमा पर है लोग इससे त्रस्त हैं लेकिन सरकार उसे नजरअंदाज कर रही है उन्होंने कहा कि जिस ओबीसी ने मोदी को वोट देकर अपना प्रधानमंत्री बनाया आज उसी ओबीसी का जनगणना मोदी नहीं करा रहे हैं l मोदी की सरकार ओबीसी को धोखा देने के सिवा कुछ नहीं कर रही है l

अपने संबोधन को विराम देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 2024 में उनकी पार्टी कांटे की टक्कर देते हुए मोदी को भी हराएगी l