Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

वाराणसी में अनुच्छेद 370 स्टाइल बाल कटवाने का फैशन, नये लुक को लेकर युवा उत्साहित

वाराणसी। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 क्या हटा लोगों में इसके समर्थन में लोग अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में युवाओं में अनुच्छेद 370 कट बाल कटवाने का फैशन चल पड़ा है। अलग दिखाने की चाह में युवा सिर के पीछे के हिस्सा का बाल महीन अंदाज में कटवा अनुच्छेद 370 लिखवा रहे हैं। वहीं लड़कियां और किशोर अपने चेहरे और गाल पर 370 लिखा अस्थाई टैटू लगवा रहे हैं। शनिवार को कई युवाओं ने 370 कट बाल कटवाया अपनी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की। ऐसे ही युवा तबरेज आलम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऐतिहासिक कार्य किया है। मोदी सरकार के इस कार्य से कश्मीर में जहां आतंकवाद खत्म होगा। वहीं प्रदेश का विकास भी होगा।

शहर के छावनी क्षेत्र स्थित एक सैलून में बाल कटवाने के लिए युवाओं की भीड़ जुटी रही। सैलून संचालक साजिद इकबाल भी देशप्रेम से ओतप्रोत होकर युवाओं का बाल बिना रुपये लिए ही काट रहे थे। उन्होंने बताया कि देश में भाईचारा बना रहे इसलिए यह कार्य कर रहे हैं। उधर युवाओं के चेहरे पर अनुच्छेद 370 का टैटू बनाने वाले कलाकार अशोक ने कहा कि सरकार ने बड़ा ऐतिहासिक कार्य किया है। ऐसे में हमारा भी दायित्व है कि सरकार के इस बड़ी पहल का सराहना करें। युवा भी अपने चेहरे पर टैटू बनवाकर बेहद उत्साहित हैं।