Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी की आज कोर्ट में है पेशी

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी की आज कोर्ट में पेशी है। ईडी (ED) ने गुरुवार को अर्पिता मुखर्जी के एक और ठिकाने पर छापा मारा है. ईडी ने कोलकाता के पंडितिया रोड स्थित अर्पिता के एक और फ्लैट पर छापा मारा लेकिन एक दरवाजा खोलने में उसे खासी मशक्कत झेलनी पड़ी। दरवाजे का ताला नहीं खुल रहा था। बताया जा रहा है कि फ्लैट का यह दरवाजा चीन निर्मित है। इसे खोलने के लिए स्थानीय ताले-चाबी वाले को बुलाना पड़ा।ताले-चाबी वाले ने मीडिया को बताया कि स्टील का दरवाजा चीन से लाया गया था और उसी के आदमियों ने उसे लगाया था। जब उससे पूछा गया कि वह यह दावा कैसे कर सकता है कि दरवाजा चीन में निर्मित है तो उसने कहा कि वह ऐसी सेवाएं दिया करता था।

इसलिए इससे परिचित है।बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस से भी संपर्क साधा, कोलकाता दक्षिण के पुलिस अधिकारी रविंदर सरोवर से ईडी अधिकारियों ने समस्या बताई। ईडी अधिकारियों ने पुलिस अधिकारी को बताया कि वे पंडितिया रोड स्थित घर में सही से जांच को अंजाम नहीं दे पाए हैं। बंगाल के ममता सरकार से बर्खास्त मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी 2012 से करीबी हैं। दोनों पर शिक्षक भर्ती घोटाले में रुपयों के लेनदेन का आरोप है। अब तक ईडी को अर्पिता के ठिकानों से करोड़ों रुपये, सोने-चांदी के गहनें और सोने के ईट बरामद हुए हैं। रुपये पार्थ चटर्जी के बताए जा रहे हैं।