Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सांसद सुनीता दुग्गल को आढ़ती एसोसिएशन ने किया सम्मानित

सिरसा, 10 अप्रैल।।(सतीश बंसल ) आढ़ती एसोसिएशन सिरसा की ओर से सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल# के सम्मान में एक समारोह का आयोजन गत दिवस जनता भवन के राम भवन में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मनोहर मेहता ने की जबकि सांसद सुनीता दुग्गल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। समारोह में पहुंचने पर प्रधान मनोहर मेहता, उपप्रधान प्रेम बजाज, सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष कुनाल गोयल ने बुका देकर स्वागत किया। प्रधान मनोहर मेहता ने अपने संबोधन  में कहा कि एफसीआई का पे ऑफिस सिरसा से  बदल दिया गया था जिस  कारण आढ़तियों  को भुगतान के मामले में परेशानी होने लगी थी।

इस समस्या को उन्होंने सांसद सुनीता दुग्गल के समक्ष रखा और पे ऑफिस फिर से सिरसा में ही जारी रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि सांसद ने आढ़तियों की इस समस्या पर तुरंत संज्ञान लिया और पे ऑफिस को फिर से सिरसा में  ही बहाल करवा दिया है जिसके  लिए आढ़ती सांसद के आभारी हैं। प्रधान ने सांसद ने समक्ष मंडी की कुछ अन्य समस्याओं को भी रखा। प्रधान ने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड ने सिरसा मंडी में स्थित बूथों के लाइसेंस की रिन्यू फीस को 600 रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दी है जो  अनुचित है। इसे 600 रुपये ही रखी जाए। साथ ही  मंडी में सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी सांसद को अवगत कराया। इसके बाद एसोसिएशन की ओर से सांसद को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सांसद सुनीता दुग्गल ने अपने संबोधन में उपस्थित आढ़तियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे एक जनप्रतिनिधि हैं। जन प्रतिनिधि का काम ही जनता की सेवा करना है। वे अपने संसदीय क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लोकसभा में उठाती रही हैं क्योंकि जनता ने उन्हें इसी काम के लिए चुनकर भेजा है। उन्होंने आढ़तियों को आश्वासन दिया कि उनकी जो भी समस्याएं हैं, उनका प्राथमिकता से निदान करवाया जाएगा। कार्यक्रम में राजेंद्र झीड़ीवाला, नरेश मक्कड़, सुशील कस्वां, सरपंच गिरधारी लाल, चमन मोंगा, अजय नारंग, सुशील डूंगा बूंगावाले, रूलीचंद गांधी, सुधीर ललित मेहता, कृष्ण मेहता, राजकरण भाटिया, बाबा रामदास, राजेंद्र चौधरी, तेजकरण, प्रदीप रातुसरिया, भूपेश  मेहता, दीपक कंबोज, सुभाष मेहता सरपंच, नरेंद्र धींगड़ा, सुरेंद्र बंसल, राजेश बंसल, कृष्ण गोयल सहित अन्य मौजूद थे।