Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल चुनी गईं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष

 

 

लखनऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुप्रिया पटेल सोमवार को अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। इसकी औपचारिकताओं पर भी लखनऊ में हुई अधिवेशन में मुहर लग गयी। सोमवार सुबह ही चारों तरफ अपना दल (एस) के झंडे से पाट दिया गया था।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं ने अनुप्रिया पटेल को अध्यक्ष घोषित करने के साथ ही पार्टी की नीतियों पर चर्चा की गयी। हालांकि उप चुनाव में प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर उम्मीदवार उतारने को लेकर अभी फैसला नहीं हुआ। यह बता दें कि केंद्र में भाजपा के दूसरे कार्यकाल में अनुप्रिया को मंत्री नहीं बनाया गया। उनके पति आशीष पटेल को भी यूपी सरकार में जगह नहीं मिली। इसके बाद से ही अपना दल (एस) और भाजपा में मनमुटाव के संकेत मिलने लगे। लोकसभा चुनाव में अपना दल विधायक संगम लाल गुप्ता ने बीजेपी के टिकट पर प्रतापगढ़ से जीत दर्ज की थी। इसके बाद यहां की प्रतापगढ़ सदन विधानसभा सीट खाली हो गई है। इस सीट पर अब अपना दल (एस) अपना उम्मीदवार उतारना चाहता है, जबकि बीजेपी भी अपने उम्मीदवार को उतारने की फिराक में है। इसको लेकर दोनों पार्टियों के बीच ठनी हुई है। अब इन सब मामलों को अनुप्रिया पटेल कैसे सुलझाती हैं, यह आने वाला समय बतायेगा।