Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भौतिक विज्ञान टेस्ट सीरीज में 12 वीं मे अनिशु और 11 वीं मे प्रवीन रहा प्रथम

चोपटा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रुपावास में सत्र 2022-23 में कक्षा 11वीं और
12वीं की भौतिक विज्ञान विषय की टेस्ट सीरीज में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
भौतिक विज्ञान टेस्ट सीरीज का आयोजन विद्यालय के प्रवक्ता डा. धर्मवीर भाटिया द्वारा प्रत्येक शैक्षणिक सत्र
में किया जाता है। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को वे अपनी तरफ  से
प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित करते हैं। विद्यालय प्रवक्ता डा. कृष्ण ढाका ने बताया कि सत्र 2022-23 में
आयोजित टेस्ट सीरीज में कक्षा 12वीं विज्ञान से अनिशु पुत्री कृष्ण कुमार ने प्रथम स्थान, सुखचैन पुत्र धर्मपाल ने


द्वितीय स्थान, राजबाला पुत्री इंद्र पाल व कोमल पुत्री सतीश ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान तथा कक्षा 11वीं
विज्ञान से प्रवीन कुमार पुत्र उग्रसैन ने प्रथम स्थान, मोहित पुत्र जगदीश ने द्वितीय स्थान व अंशु पुत्री भीमराज व
भानुप्रिया पुत्री रमेश कुमार ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय के प्राचार्य रघुवीर शर्मा ने
सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया और उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी तथा 10 वीं के
विद्यार्थियों को विज्ञान संकाय के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता प्रताप सिंह ढुकिया, डा.
कृष्ण ढाका, संतलाल वर्मा, पंकज शर्मा, विशाल बागड़ी, प्रवीन मंडल, कृष्ण लाल, कृष्ण सैनी, पाली राम, योगेश
कुमार, रविंद्र कुमार, वासुदेव, सतीश कुमार, विनोद सहु, योगिता चौधरी, पूजा देवी, शारदा देवी, अध्यापक बलवंत
सिंह, विकास शर्मा, नीरज सुखीजा, रामचंद्र, लिपिक अमित बंसल, एबीआरसी रिम्पल रानी, दीपक मैहता,
वीरपाल कौर, विकास बैनीवाल व अन्य स्टाफ  सदस्य भी मौजूद रहे।