Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत के दिग्गज स्पिनर रहे अनिल कुंबले बनाए गए किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए दिसंबर में कोलकाता में नीलामी होनी है। उससे पहले ही किंग्स इलेवन पंजाब ने भारत के दिग्गद गेंदबाज अनिल कुंबले को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। गौरतलब हो कि भारतीय टीम के मुख्य कोच पद से हटने के बाद अनिल कुंबले की यह बड़ी भूमिका मानी जा रही है।

किंग्स इलेवन पंजाब के सहमालिक मोहित बर्मन ने कुंबले को कोच बनाए जाने की पुष्टि की है। गौरतलब हो कि किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कोच माइक हेसन के इस्तीफे के बाद अनिल कुंबले को यह कमान सौंपी गई है। हाल ही में भारतीय टीम के मुख्य कोच की चयन प्रक्रिया के दौरान माइक हेसन ने किंग्स इलेवन पंजाब का साथ छोड़ दिया था।

वहीं अब कुंबले की नई टीम में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर व किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व कप्तान जॉर्ज बैली बैटिंग कोच, पूर्व भारतीय स्पिनर सुनील जोशी असिस्टेंट कोच के रूप में रहेंगे। इसके अलावा टीम के साथ जॉटी रोड्स के भी जुड़ने की खबर सामने आई है। वहीं वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श को गेंदबाजी कोच व टैलेंट स्काउट का काम सौंपा जा सकता है। गौरतलब हो कि किंग्स इलेवन पंजाब का पिछले कुछ सीजन में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। यह टीम प्लेऑफ में पहुंचने में लगातार विफल रही है। वहीं अब कुंबले के जुड़ने के बाद टीम के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद की जा रही है।