Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

CPL में मैच के दौरान बल्लेबाज आंद्रे रसल के सिर में लगी गेंद, स्ट्रेचर के सहारे ले जाया गया मैदान से बाहर

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज और शानदार गेंदबाज आंद्रे रसल इन दिनों चल रही कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान एक मैच में चोटिल हो गए। चोट इतनी ज्यादा गंभीर थी कि उन्हें मैदान से बाहर ले जाने के लिए स्ट्रेचर का सहारा लेना पड़ गया। दरअसल शुक्रवार को हुए एक मुकाबले के दौरान रसल के सिर पर गेंद लग गई थी। जिसके बाद वह मैदान पर ही गिर पड़े।

यह मैच जमैका तलावाह और सेंट लूसिया जूक्स के बीच खेला गया था। इसी दौरान जमैका तलावाह की ओर से बल्लेबाज कर रहे आंद्रे रसल अपनी तीसरी ही गेंद का सामना करते हुए चोटिल हो गए। 13वें ओवर में गेंदबाज ग्लेन फिलिप्स के आउट होने के बाद जब वह बल्लेबाजी करने के लिए आए तो गेंदबाज हार्डस विल्जोएन की पांचवी गेंद पर उन्होंने गेंद को शॉर्ट पिच होने पर पुल करना चाहा।

मगर वह गेंद का सामना ठीक तरह से नहीं कर सके और गेंद उनके सिर के दाएं कोने के पास लगी। रसल तुरंत ही जमीन पर गिर पड़े। गंभीर चोट को देखते हुए मैदान में तुरंत स्ट्रेचर मंगाया गया और उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक रसल ने इस दौरान जो हेलमेट पहना हुआ था, उस पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। वहीं यह मैच भी आंद्रे रसल की टीम को हारना पड़ गया।