Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

महंत नरेंद्र गिरि हत्या मामले में-14 न्यायिक हिरासत में भेजे गए आनंद गिरी और आद्या तिवारी

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के संदिग्ध अवस्था में मौत के बाद मिले सुसाइड नोट में आनंद गिरी और आद्या तिवारी के नाम का जिक्र होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा शक के आधार पर गिरफ्तार किए गए आनंद गिरि और आद्या तिवारी को क्राइम ब्रांच पुलिस ने आज अदालत में पेश किया जहां सुनवाई के दौरान अदालत ने आनंद गिरी और आद्या तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नैनी जेल भेजने का आदेश दे दिया l

मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज के पुलिस लाइन स्पेशल सेल में पूछताछ के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं l इसी सुराग पर ध्यान केंद्रित करते हुए पुलिस अब आगे की खोजबीन शुरू करेगी l

 बता दे कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद मिली सुसाइड नोट के आधार पर आनंद गिरि पर आरोप लगाया गया था कि आनंद गिरि अपने गुरु महंत नरेंद्र गिरि को बदनाम करने और किसी महिला के साथ तस्वीर वायरल करने की धमकी दे रहे थे l

जिसके बाद पुलिस आनंद गिरि के मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट, कुछ पेन ड्राइव, सीडी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को जब्त कर लिया है l

फिलहाल अदालत के आदेश के बाद आनंद गिरि और आध्या तिवारी को जेल में शिफ्ट कर दिया गया है l