Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Birthday Spacial: एक्टिंग के साथ कोई समझौता नहीं करते थे, इस वजह से भी कई बार छोड़ी थी फिल्म

बॉलीवुड में अपनी खलनायकी से सभी को अपना दीवाना बनाने वाले अमरीश पुरी का आज जन्मदिवस है. अमरीश को लोग खूब पसंद करते हैं और उनके बड़े बड़े फैन आज भी दुनिया में मौजूद हैं. मोगैम्बो खुश हुआ, जा सिमरन जा जी ले अपनी जिंदगी जैसे डायलॉग को बोलकर फेमस करने वाले अमरीश पुरी का जन्म 22 June 1932, में हुआ था।

उन्होंने क्लर्क की नौकरी भी की थी. अमरीश को सफलता निगेटिव रोल से मिली लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में यानी 90 के दशक में पॉजिटिव किरदार निभाने शुरू किए थे.

अपनी खलनायकी के लिए जाने जाने वाले अमरीश का कद एक समय में इतना बढ़ चुका था कि उन्हें मुंहमांगी फीस अगर नहीं मिलती थी तो वह फिल्म छोड़ दिया करते थे.

मैं एक्टिंग के साथ कोई समझौता नहीं करता

साल 1998 के एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र कर उन्होंने कहा था, ”एन. एन. सिप्पी की एक फिल्म उन्होंने सिर्फ इसलिए छोड़ दी थी, क्योंकि उन्हें मांग के मुताबिक 80 लाख रुपए नहीं दिए जा रहे थे. ” उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, “जो मेरा हक है, वो मुझे मिलना चाहिए. मैं एक्टिंग के साथ कोई समझौता नहीं करता. तो फिल्म के लिए कम पैसा स्वीकार क्यों करूं. लोग मेरी एक्टिंग देखने आते हैं.

Image result for अमरीश पुरी

प्रोड्यूसर्स को पैसा मिलता है, क्योंकि मैं फिल्म में होता हूं. तो क्या प्रोड्यूसर्स से मेरा चार्ज करना गलत है? जहां तक सिप्पी की फिल्म की बात है तो वह मैंने बहुत पहले साइन की थी. वादा था कि साल के अंत में फिल्म शुरू होगी. लेकिन तीन साल बीत चुके हैं. मार्केट का भाव बढ़ गया है. अगर वो मुझे उतना पैसा नहीं दे सकते तो मैं उनकी फिल्म नहीं कर सकता.” अमरीश ने 400 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया और उनका निधन 12 जनवरी, 2005 में हो गया.

Image result for अमरीश पुरी

आपको बता दें कि अमरीश पुरी ने ‘नसीब’, ‘विधाता’, ‘हीरो’, ‘अंधा कानून’, ‘अर्ध सत्य’, ‘हम पांच’ और ‘ग़दर’ जैसी फिल्मों में बतौर खलनायक काम किया और उस समय लोग उनके नाम से खौफ खाने लगे. वहीं साल 1987 में फ़िल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में उनका किरदार ‘मोगैम्बो’ बेहद मशहूर हुआ और वह ‘विरासत’, ‘घातक’ ,’कोयला’, ‘त्रिदेव’, ‘विश्वात्मा’, ‘नागिन’ जैसी फिल्मों में शानदार लुक में दिखा. आज उनके जाने के बाद भी लोग उन्हें नहीं भूल पाए हैं.