Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

थोड़ी देर में ओडिशा में दस्तक देगा अम्फान, तटीय इलाके से लाखों लोग हटाए गए

बंगाल की खाड़ी में उठ रहे तूफान अम्फान के बस कुछ ही देर में ओडिशा और पश्चिम बंगाल की तटीय सीमा से टकराने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अम्फान का पहला प्रहार पारदीप पर होगा, जहां पर अभी से तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई है। इसके बाद दोपहर बाद दीघा तट से अम्फान टकराएगा। इस चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

बताया जा रहा है कि लगभग 100 किलोमीटर दूर तूफान के केंद्र में लगभग 200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इस सुपर साइक्लोन की आहट अभी से ही ओडिशा मे दिखने लगी है, जिसकी वजह से अभी से ही इस तटीय राज्य में अभी से ही बारिश और आंधी शुरू हो गई है। यह चक्रवाती तूफान सुंदरबन के करीब से पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तटीय इलाके यानी दीघा (पश्चिम बंगाल) और हटिया द्वीप समूह (बांग्लादेश) के बीच से होकर गुजरेगा।

बताया जा रहा है कि इस तूफान की दस्तक से पहले ही पश्चिम बंगाल और ओडिशा दोनों ही राज्यों में एनडीआरएफ की टीम ने 14 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। एनडीआरएफ प्रमुख एसएन प्रधान ने कहा है, ‘ओडिशा में समुद्र किनारे वाले इलाके में हवा 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बह रही हैं, हालांकि पश्चिम बंगाल में हवा की रफ्तार थोड़ी कम है। ओडिशा के बालासोर और भद्रक से डेढ़ लाख लोगों को उनके निवास स्थान से हटा दिया गया है। साथ ही पश्चिम बंगाल में भी समुद्र किनारे रहने वाले 3.3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।’

वहीं सुपर साइक्लोन अम्फान के खतरे को देखते हुए विशाखापट्टनम में तैनात भारतीय नौसने के जहाजों को अलर्ट पर रखा गया है। इन जहाजों के जरिए जरूरी सामान से लेकर राशन तक पहुंचाने की तैयारी कर ली गई है। इसके अलावा नौसेना एयर स्टेशनों पर तैनात जहाज की भी मदद ली जाएगी। साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर बचाव कार्य के लिए तैनात कर दी गई है।