Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर अमित शाह का बड़ा बयान, बोले- बापू की 152वीं जयंती तक उनके विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाएगी पार्टी

नई दिल्ली। भारत सरकार में गृह मंत्री अमित शाह ने महात्मा गांधी की 150वी जयंती पर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बुधवार को कहा है कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती से लेकर 152वीं जयंती तक भारतीय जनता पार्टी उनके विचारों और संदेशों को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम करेगी।

उन्होंने यह बयान 150वीं जयंती के मौके पर दिल्ली के शालीमार बाग में भाजपा की संकल्प यात्रा में हिस्सा लेने के दौरान दिया है। अमित शाह ने देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं से इस लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग देने का आह्वान भी किया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ता आज से लेकर 21 अक्टूबर तक 150 किलोमीटर तक गांधी जी के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

यही नहीं उन्होंने इस दौरान यह भी कहा है कि स्वदेश, स्वधर्म, स्वाभाषा और स्वदेशी के मूल्यों पर हम गांव-गांव और घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने यह बयान देने के बाद पदयात्रा में भी हिस्सा लिया। इसके साथ ही उन्होंने प्लास्टिक मुक्त भारत को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है, मैं सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे गांधी जयंती के दिन, एकल प्रयोग प्लास्टिक का प्रोयग न करने का प्रण लें।