Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अलर्ट ! 21से 24 अगस्त तक हो सकती भारी बारिश

देहरादून |
मौसम व‍िभाग की मानें तो उत्‍तराखंडपर आने वाले चार द‍िन भारी पड़ सकते हैं। पहले से बार‍िश और भूस्‍लखन से परेशान यहां के लोगों को 21 से 24 अगस्‍त के बीच मूसलाधार बार‍िश की मार झेलनी पड़ सकती है। मौसम व‍िभाग ने इन चार द‍िनों तक लोगों को सावधान रहने के ल‍िए अलर्ट जारी कर द‍िया है। 

मौसम व‍िभाग के अनुमान के मुताब‍िक बार‍िश से सबसे ज्‍यादा कुमाऊं क्षेत्र प्रभाव‍ित होगा। यहां 21 से 23 अगस्‍त के बीच भारी बार‍िश की चेतावनी दी गई है। विभाग की मानें तो उत्‍तराखंड में बार‍िश के बाद भूस्‍खलन की घटनाएं बढ़ सकती हैं|

इन द‍िनों बार‍िश और भूस्‍खलन के बाद उत्‍तराखंड में लोग कई स्‍थानों पर फंसे हुए हैं। लोगों को बचाने के ल‍िए राज्‍य आपदा न‍िवारण बल की टीम बचाव और राहत के काम में लगी हुई है। बता दें क‍ि बदरीनाथ मार्ग पर लामबगड़ में राहत और बचाव का काम चल रहा है। उत्‍तराखंड सरकार ने राज्‍य के सभी जिलाध‍िकार‍ियों को अपने जिले में अलर्ट जारी करने के न‍िर्देश देते हुए लोगों से सावधान रहने को कहा है। 

news source:NBT