Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अक्षय कुमार की अनटाइटल्ड अफकमिंग फिल्म से उनका लुक लीक हुआ तो फिर एक बार फैंस ने उन्हें जमकर किया ट्रोल जानिए क्या बोले

अक्षय कुमार की अनटाइटल्ड अफकमिंग फिल्म से उनका लुक लीक हुआ तो फिर एक बार फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया। अक्षय कुमार की इस फिल्म का नाम कैप्सूल गिल बताया जा रहा है जो कि बीसीसीएल के रिटायर इंजीनियर व आईआईटी धनबाद के पूर्ववर्ती छात्र जसवंत गिल की जिंदगी की कहानी पर आधारित होगी। फिल्म से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है जिसमें अक्षय कुमार खेत के बीच खड़े नजर आ रहे हैं। जसवंत गिल ने साल 1989 में रानीगंज कोलफील्ड में फंसे 64 लोगों की जान बचाई थी। तरण आदर्श ने फिल्म से अक्षय कुमार का लुक रिलीज करते हुए लिखा, ‘यह ऑफिशियल हो गया है। अक्षय कुमार और पूजा एंटरटेनमेंट ने हाथ मिला लिया है। फिर एक बार लंदन में शूटिंग करेंगे और टीनू सुरेश दासानी फिल्म को डायरेक्टर करेंगे जिन्होंने रुस्तम बनाई थी।

अक्षय कुमार को फिर एक बार सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया है। हालांकि उनका लुक अपीलिंग है लेकिन एक के बाद एक हर तरह की फिल्में साइन करते जाने पर उन्हें ट्रोल्स ने लताड़ा है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘कुछ तो रहम कर ले भाई, लगता है रिटायरमेंट तक 1000 फिल्में करके ही मानेगा। क्वालिटी पर ध्यान दे क्वांटिटी पर नहीं। पूरा धंधा बना लिया है फिल्म मेकिंग को।’

जल्दी फिल्म करने के चक्कर में सब खराब
इसी तरह एक अन्य यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘हद हो गई। मतलब ऑडियंस के कानों से खून निकलवा देगा। अब तो सब नकली लगा लगाकर 40 दिन में शूटिंग खत्म कर देता है।’ एक यूजर ने लिखा- नकली दाड़ी, एक और चिंदी फिल्म आ रही है। एक शख्स ने लिखा- अक्षय तुम्हारे जल्दी मूवी करने के चक्कर में हार्ड वर्क कहीं नजर नहीं आता है। नकली दाड़ी मूछ तो एकदम बकवास लगता है। बता दें कि अक्षय कुमार ने फिल्म पृथ्वीराज के लिए असली मूछें तक उगाने से मना कर दिया था। मेकर्स ने इसे भी फिल्म के पिटने की बड़ी वजह बताया। फिलहाल अक्षय कुमार भी अब आमिर खान की तरह सरदार लुक में नजर आने वाले हैं। हालांकि उनकी फिल्म कैसा कर पाएगी ये देखना होगा।