Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कन्नौज बस अग्निकांड पर भी सियासत से बाज नहीं आए अखिलेश

 

-बोले भाजपा सरकार फायर स्टेशन बंद नहीं करवाती तो बच सकती थी लोगों की जान

-प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, मायावती, राहुल गांधी ने जताया हादसे पर दुख

लखनऊ। प्रदेश में कन्नौज में शुक्रवार रात ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग में बीस लोगों की मौत पर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह, बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य लोगों ने दुख जताया है। वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव इस मुद्दे पर भी सियासत करते नजर आ रहे हैं।

अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट किया कि कन्नौज के अग्निकांड में मारे गये लोगों के प्रति श्रद्धांजलि व परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना। उन्होंने कहा कि लोगों की जान बच भी सकती थी, अगर भाजपा सरकार संकीर्ण राजनीतिक सोच की वजह से सपा काल में बने फायर स्टेशन को बंद नहीं करवाती, जो घटना स्थल से केवल 10 मिनट की दूरी पर बना था। दुखद!

इससे पहले शनिवार सुबह प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि इस भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

वहीं रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके कहा कन्नौज (उत्तर प्रदेश) में हुई बस दुर्घटना बेहद दुखद है। जिन लोगों ने इस हादसे में अपनी ज़िंदगी गंवाई है, उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं अपनी सम्वेदना व्यक्त करता हूं। जो घायल हुए हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

अमेठी से पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि कन्नौज में सड़क हादसे में बस और ट्रक के टक्कर में लगी भीषण आग से 20 लोगों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं। मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट में कन्नौज में शुक्रवार रात बस व ट्रक की भीषण भिड़न्त में 20 से अधिक यात्रियों की मौत को अति-दुखद बताया। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार वालों की तुरन्त समुचित सहायता करे व घायलों को बेहतर इलाज की व्यव्स्था करे।

मृत लोगों के परिजनों को 02-02 लाख की आर्थिक सहायता

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में मृतकों के परिजनों को तत्काल दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है। उन्होंने घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिवार वालों और घायलों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने कन्नौज के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने और यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने को कहा। यह भीषण हादसा उस समय हुआ जब शुक्रवार की रात जीटी रोड पर कन्नौज से जयपुर जा रही स्लीपर बस की ट्रक से टक्कर हो गई।

टक्कर से ट्रक का डीजल टैंक फट गया और ट्रक और बस दोनों में आग लग गई। हादसे में बस में सवार 20 लोगों की जलकर मौत हो गई। 25 यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाल लिया गया। इनमें से कुछ को तिर्वा मेडिकल कॉलेज और जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं फॉरेंसिक टीम जले शवों के शिनाख्त की कोशिश कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक आवश्यकता पड़ने पर डीएनए टेस्ट की मदद भी ली जाएगी।