Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एयरटेल और बीएसएनएल सिम धारकों पर खतरा, आएगा ये फर्जी मैसेज, खोलते ही हो जाएंगे बर्बाद

airtel-bsnl_565f4481202d3 वाट्सएप पर एक मेसज फैलाया जा रहा है कि टेलीकॉम सर्विस प्रदान करने वाले दो कंपनियां Airtel और BSNL अनलिमिटेड फ्री 4G और कॉलिंग की सुविधा दे रहे हैं।एक दूसरे को संदेश भेजने लिए प्रयोग में लाए जाने वाला वाट्सएप अब फर्जी मेसज के लिए भी जाने जाना लगा है। बता दें कि वाट्सएप पर कुछ मेसजों में कथित तौर पर BSNL और Airtel यह बात प्रचारित कर रहे हैं कि ये टेलीकॉम कंपनियां अनलिमिटेड फ्री 4G डाटा और फ्री वॉयस कॉल उपलब्ध करा रही है, जिसे मेसज में दिए गए लिंक पर क्लिक कर तुरंत पाया जा सकता है।

निजी जानकारियां चुराने का हो रहा काम

BSNL के यूजर्स को कथित तौर पर BSNL की ओर से भेजे गए वाट्सएप मेसज में कहा जा रहा है कि ‘हर 4G एक्सप्रेस सिम आपको 1 साल के लिए अनलिमिटेड डाटा और कॉल फ्री मिलेगा। मेसज में कहा गया है कि BSNL 4G एक्सप्रेस के तहत अनलिमिटेड 4G इन्टरनेट, अनलिमिटेड कॉल्स, अनलिमिटेड एसएमएस , 10 Mbps तक 4 G इन्टरनेट स्पीड और फ्री सिम कार्ड की सुविधा है। मैसेज में फ्री BSNL 4G एक्सप्रेस सिम पाएं आज ही। ऑफर 31 दिसंबर 2016 तक वैध है। अभी पंजीकृत करें। इस मेसज के साथ एक लिंक भी अटैच है, जिस पर क्लिक करने के लिए भी कहा गया है।

एयरटेल मैसेज

एयरटेल से भेजे गए मेसज में लिखा है कि Airtel kका फ्री इन्टरनेट या 300 फ्री लोकल मिनट पाएं। इसलिए यह ऑफर एक्टिवेट करें। थैंक्स Airtel। मुझे अनलिमिटेड डाटा मिल गया। बैलेंस चेक करने के लिए 123 डायल करें। गौरतलब है कि रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर और बड़ी टेलीकॉम सर्विस प्रदान करने वाली कंपनियों के बीच चल रही जंग के बीच धोखा देने के वालों के लिए अच्छा मौका साबित हो रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.