Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ताजमहल आने वाले सैलानियों के लिए यूपी के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, अब मिलेगी शुद्ध हवा

आगरा। दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी प्रदूषण काफी तेजी  से बढ़ रहा है। यही नहीं आगरा स्थित ताजमहल आने वाले पर्यटकों को भी इस दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि अब आने वाले समय में पर्यटकों को प्रदूषण की वजह से निराश नहीं होना पड़ेगा और धुंध के बादलों के बीच लोगों को ताजमहल के साफ दीदार हो सकेंगे।

इसके लिए यहां पर अब एयर प्योरीफायर लगाए जा रहे हैं, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को शुद्ध हवा मिल सके। उत्तर प्रदेश के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह फैसला लिया है। जिसके तहत अब ताजमहल परिसर में वायु शोधक वैन को तैनात किया गया है। ऐसे में इसके तीन सौ मीटर के दायरे में लगभग 8 घंटे में 5 लाख क्यूबिक मीटर हवा को शुद्ध किया जा सकेगा और यहां आने वाले पर्यटकों को निराशा हाथ नहीं लगेगी।

यूपीपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी भुवन यादव ने बताया है, ‘हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट हो रही है, जिसको देखते हुए, ताजमहल के पश्चिमी गेट पर एक मोबाइल एयर प्योरीफायर वैन तैनात की गई है।’ गौरतलब हो कि विश्वप्रसिद्ध ताजमहल की इमारत पर भी प्रदूषण का गहरा असर हो रहा है और स्मारक को लगातार नुकसान पहुंच रहा है। ताजमहल पर हर रोज हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं। जिसको देखते हुए अब यहां प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए यह फैसला लिया गया है।