Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

AIIMS के डॉक्टर को हुआ कोरोना, देश भर में 7 डॉक्टर Covid19 पॉजिटिव

देशभर में कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन की स्थिति है. भारत में अब तक 50 से ज्यादा लोगों की इस वायरस की चपेट में आकर मौत हो चुकी है. वहीं देश के सबसे बड़े अस्पताल AIIMS से एक बुरी खबर आ रही है. AIIMS के एक डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐम्स के इस डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद दिल्ली में 7 डॉक्टरों में कोरोना वायरस पाया जा चुका है. बुधवार को सफदरजंग अस्पताल के दो डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

बताया गया कि covid19 मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम के एक डॉक्टर में कोरोना के लक्षण पाए गए, वहीं जैवरसायन विभाग में स्नातकोत्तर तृतीय वर्ष की एक छात्रा कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाई गई.