Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में लगाया एड्स जागरूकता शिविर

सिरसा

जिला नागरिक अस्पताल के आईसीटीसी विभाग की ओर से जिला सिरसा के भगत सिंह खेल स्टेडियम में एचआईवी एड्स तथा नशामुक्ति जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेन्द्र बजाड़ (जिला जनसंपर्क अधिकारी) तथा महावीर सिंह सेवानिवृत्त, जिला खेल‌ अधिकारी तथा सहायक जिला जनसंपर्क अधिकारी मक्खन सिंह ने विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम में जिला नागरिक अस्पताल से कमल कुमार ने उपस्थित युवाओं को एचआईवी एड्स के बारे में विस्तार से बताने के साथ सरकार द्वारा एचआईवी रोगी को‌ सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन योजना के‌ बारे में अवगत करवाया।‌ इसके साथ-साथ जिला नागरिक अस्पताल से


संजमप्रीत सिंह ने नशे से शरीर पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों तथा स्वास्थ्य का हमारे जीवन‌ में महत्व के बारे में अवगत करवाया। तदोपरांत खिलाडिय़ों के बीच एक मैत्री बास्केटबॉल मैच आयोजित करवाया गया।‌ कार्यक्रम के अन्त में आईसीटीसी काउंसलर कमल कुमार ने सभी को एचआईवी एड्स तथा नशामुक्त भारत की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर भगत सिंह स्टेडियम के सभी खेलों के प्रशिक्षक तथा सहायक स्टाफ  उपस्थित था।