Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अग्रवाल समाज के लोगों में राजनीतिक चेतना पैदा करने के लिए अग्रवाल वैश्य समाज के प्रयास अपने आप में एक उदाहरण– राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता

सुशील गुप्ता के डबवाली आगमन पर वैश्य समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया
डबवाली।(।(सतीश बंसल ) राज्यसभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता का डबवाली आगमन पर वैश्य समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। डबवाली दौरे के दौरान सुशील गुप्ता, अग्रवाल वैश्य समाज  युवा इकाई के पूर्व जिला सचिव व आम आदमी पार्टी के दक्षिण हरियाणा प्रभारी भाई लक्ष्य गर्ग, अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई के प्रदेश सचिव भाई पुनीत बंसल आज अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश युवा अध्यक्ष नवदीप बंसल के निवास पर  शिष्टाचार भेंट व परिवार का कुशक्षेम जानने पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर समाज के युवाओं द्वारा उनका फूलमालाओं के साथ जोरदार अभिनंदन किया गया। इस मौके पर समाज के लोगों को संबोधित करते हुए सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि कई बार अग्रवाल वैश्य समाज के कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का मौका मिला है। इस संगठन की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। समाज के लोगों में राजनीतिक चेतना पैदा करने के लिए अग्रवाल वैश्य समाज के प्रयास अपने आप में एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ राजनीतिक भागीदारी बल्कि सामाजिक कार्यों में भी अग्रवाल वैश्य समाज महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं को चरितार्थ कर रहा है। ये हम समय-समय पर देखते रहते हैं। निश्चित तौर पर आज जिस प्रकार हरियाणा का वैश्य समाज राजनीतिक में सक्रिय है उसका श्रेय इस संगठन को जाता है।


महाराजा अग्रसेन को स्मरण करते हुए सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने हजारों वर्ष पूर्व सम्पूर्ण विश्व को जो समाजवाद का संदेश दिया वह आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि समाज की वर्तमान स्थित को देखते हुए समस्त भारतवासियों को संकल्प लेना चाहिए कि हम महाराजा अग्रसेन के विचारों का अनुशरण करें और उनके दिखाएं मार्ग पर चले। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन त्याग, अहिंसा, शांति एवं समाजवाद के अग्रदूत थे। महाराजा अग्रसेन ने समाज को मानव कल्याण की एक नई दिशा दी और बिना किसी भेदभाव के सभी को साथ लेकर विकास करने की अलख जगाई थी। युग प्रर्वतक श्री महाराजा अग्रसैन जी ने एक मुद्रा एक ईट जैसी पद्धति का प्रचलन करके समाजवाद को सही रूप और गरीबी हटाओं का नारा सार्थक कर दिखाया था और आज हमें उसी रास्ते पर चलने की जरूरत हैं तभी समाज मेें समानता भाईचारा व परस्पर सहयोग स्थापित होगा और देश में उन्नति की और अग्रसर होगा।
इस दौरान सांसद गुप्ता, पार्टी प्रभारी लक्ष्य गर्ग, युवा नेता पुनीत बंसल की मौजूदगी में  अग्रवाल  वैश्य समाज के अग्रवाल समाज की अधिक से अधिक राजनीति में भागीदारी के संकल्प को साकार करते हुए जिम्मी बंसल, बबलू चौधरी, विक्की सिंगला, साहिल गर्ग, सुनील गर्ग, नितिन मित्तल  ने आम आदमी पार्टी में अपनी आस्था जताई।
इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष राहुल गर्ग, जिला सचिव ललित बंसल, मोहिंदर बंसल, जिम्मी बंसल, सुनील बंसल, जितेन्द्र गुप्ता, विक्रम अग्रवाल, अरविंद गर्ग, विक्की सिंगला, बबलू चौधरी, एड़वोकेट देवेंद्र गिलोहत्रा, मनीष गर्ग, विपिन जिंदल, अनमोल गर्ग, रिंकू गोयल, आशी गोयल, अमित गुप्ता, गौरव गोयल, रोहित गर्ग, नितिन मित्तल, साहिल नोनी, संदीप गोयल, राहुल गोयल, हिमंाशु गुप्ता, सचिन बंसल, गौरव बंसल, ऋषि मित्तल, कर्ण गर्ग , करण बंसल, अमरीश सिंगला, राहुल गर्ग, कार्तिक बंसल सहित अनेक युवा अग्रवाल समाज के नेताओं के  अभिनंदन समारोह में उपस्थित थे।