Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

DM बीएन सिंह के बाद अब नोएडा के CMO अनुराग भार्गव पर गिरी गाज

यूपी में कोरोना के मरीज सबसे अधिक नोएडा से देखे जा रहे हैं, ऐसे में 30 मार्च को मुख्यमंत्री योगी ने एक मीटिंग के दौरान नोएडा के डीएम बीएन सिंह और सीएमओ को जमकर फटकार लगाई थी। उस फटकार का असर ये हुआ कि उसके अगले ही दिन डीएम बीएन सिंह का तबादला हो गया और उनकी जगह पर सुहास ललीनाकेरे यतिराज को नोएडा का जिलाधिकारी बनाया गया।

बीएन सिंह के तबादले के बाद अब वहां के मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) डॉ. अनुराग भार्गव पर भी गाज गिर गई है। बता दें कि अनुराग भार्गव का तबादला कर दिया गया है और उनकी जगह एपी चतुर्वेदी को नोएडा का नया CMO बनाया गया है। डॉ. अनुराग भार्गव को कोविड-19 के गौतमबुद्ध नगर के नोडल ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी सीईओ नरेंद्र भूषण के साथ अटैच किया गया है।

बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली फटकार के बाद नोएडा के जिलाधिकारी (डीएम) बीएन सिंह का तबादला कर दिया गया था। उन्हें अब लखनऊ में राजस्व विभाग में भेजा गया है। वहीं उन पर विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं। बीएन सिंह का तबादला किए जाने के बाद उनकी जगह सुहास ललीनाकेरे यतिराज को नियुक्त किया गया।

इससे पहले योगी आदित्यनाथ से मिली फटकार के बाद बीएन सिंह ने 3 महीने की छुट्टी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि वो नोएडा में काम नहीं करना चाहते हैं। बीएन सिंह ने नोएडा में मुख्यमंत्री के साथ बैठक में ये दो टूक जवाब दिया। बीएन सिंह ने कहा कि वो पिछले 3 साल से नोएडा में तैनात हैं और 18-18 घंटे काम कर रहे हैं।