Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अक्षय कुमार की 6 फिल्म लगातार फ्लॉप होने के बाद, केआरके ने कोई कसर नहीं छोड़ी। अक्षय कुमार को ट्रोल करते हुए

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफलता की गारंटी मानी जाती थी। एक साल में अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज होना और बैक टू बैक हिट का सिलसिला जारी है। बीते एक दशक में ये पहला मौका है जब अक्षय कुमार की सोलो फिल्मों ने फ्लॉप की हैट्रिक लगाई है। अक्षय कुमार की फिल्म का ऐसा हाल देख कंट्रोवर्सियल क्रिटिक कमाल राशिद खान ने चुटकी ली है। केआरके ने ट्वीट कर अक्षय कुमार की लगातार हो रही फ्लॉप फिल्मों का मजाक उड़ाया है। अक्षय कुमार को ट्रोल करने में केआरके ने कोई कसर नहीं छोड़ी। केआरके के ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

वीर पाल सिंह करते हैं, ‘आदरणीय अक्षय कुमार साहब की 6 असफल फ़िल्मों के पहले तो नाम बताओ अनादरणीय कमाल आर खान तुम्हें उनकी असफल फ़िल्मों के बारे में खाक पता है अरे मानसिक बीमार बालक अक्षय कुमार साहब की तीन ही फ़िल्में लक्ष्मी” बच्चन पाण्डेय” और सम्राट पृथ्वीराज असफल हुईं हैं।’ विनय लिखते हैं, ‘कमाल सर 6 फिल्में कब फ्लॉप हो गईं। मैंने तो 3 सुनी थीं। अब आप क्या सभी फिल्में फ्लॉप बताओगे।’ देशपाल सिंह कहते हैं, ‘भाई आपकी तो एक ही आई थी, वो भी फ्लॉप। उसके बाद तो आपने देश ही छोड़ दिया।’ कौशिक लिखते हैं, ‘भाईजान आप लगातार 6 हिट देकर बॉलीवुड का नाम रौशन कर दो।’सम्राट पृथ्वीराज ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज ओपनिंग की थी।

तब से अब तक फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। शुरूआती रुझानों के मुताबिक फिल्म ने शनिवार को सिर्फ 2.30 करोड़ रुपये की कमाए हैं। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 10.70 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 12.60 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 16.10 करोड़ रुपये, चौथे दिन 05 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 4.25 करोड़ रुपये, छठे दिन 3.60 करोड़ रुपये, सातवें दिन 2.80 करोड़ रुपये और आठवें दिन 1.66 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ फिल्म ने अब तक 59.01 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन अपने नाम कर लिया है। जो उम्मीद से काफी कम है।अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई है। अभिनेता इसके पहले फिल्म ‘बच्चन पांडे’ और ‘बेलबॉटम’ भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शक नहीं बटोर सकी थी। इस बीच उनकी दो फिल्मों ‘लक्ष्मी’ और ‘अतरंगी रे’ को दर्शक ओटीटी पर भी नकार चुके हैं। बता दें एक्टर रक्षा बंधन, राम सेतु, ‘मिशन सिंड्रेला, ओएमजी-2, और वह साउथ की फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ के हिंदी रीमेक ‘सेल्फी’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी भी होंगे।