AFT ट्रिब्यूनल का चुनाव हुआ संपन्न,विजय पाण्डेय चुने गए सचिव

X
Pradesh Jagran27 March 2017 7:47 PM GMT
लखनऊ: AFT बार सोसाईटी का चुनाव संपन्न हो गया जिसमें एडवोकेट विजय कुमार पाण्डेय चुने गए सचिव और कार्यकारी सदस्य कविता मिश्र व् कविता सिंह को चुनाव गया. चुनाव में कोई अन्य प्रत्याशी न होने के कारण निर्विरोध अध्यक्ष श्री चेतनारायण, उपाध्यक्ष श्री भानु प्रताप सिंह एवं संयुक्त सचिव श्री पंकज शुक्ला चुने गए |
शिकायत के बाद हुआ चुनाव
आपको बता दें चुनाव का समय पिच्ल्के साल दिसंबर में ही ख़त्म हो चुका है परन्तु चुनाव नहीं हुआ था,जिसकी शिकायत हुई थी कि लखनऊ मंडल के डिप्टी रजिस्ट्रार सोसाईटी को अपने निगरानी व् ऑब्जर्वर की देखरेख में चुनाव कराएं लिहाज़ा AFT के रजिस्ट्रार की निगरानी में चुनाव कराया गया.
Next Story