Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एयरपोर्ट पर दक्षिण अफ्रीकी महिला गिरफ्तार, 20 करोड़ की हेरोइन बरामद

 

 

 

 

नई दिल्ली। आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर एक दक्षिणअफ्रीकी महिला के पास से कस्टम की टीम ने छोटे-छोटे दानों के साथ गुप्त तरीके से रखी 20 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है। आरोपित महिला दक्षिण-अफ्रीका से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची थी, जिसे ग्रीन चैनल पार करते ही कस्टम की टीम ने पकड़ लिया और हेरोइन बरामद कर जब्त कर ली।

आईजीआई एयरपोर्ट कस्टम के अतिरिक्त आयुक्त अमनदीप सिंह ने सोमवार को बताया कि गत 17 अगस्त को एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर ड्यूटी पर तैनात कस्टम की टीम ने ग्रीन चैनल पार करने के बाद एक अफ्रीकी मूल की महिला को संदेह के आधार पर जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान उसके बैग में गुप्त तरीके से छिपाकर रखे गए प्लास्टिक कवर में दानों के साथ पाऊडर की शक्ल में रखी हेरोइन बरामद की। जांच में पता चला कि उक्त महिला दक्षिण अफ्रीका से कतर एयरलाइन्स की फ्लाइट संख्या क्यू 570 से दोहा होते हुए दिल्ली पहुंची थी। उसके पास से बरामद हेरोइन का वजन 4900 ग्राम पाया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 करोड़ रुपये कीमत आंकी गई है। आरोपित महिला से पूछताछ जारी है।