Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सोनू सूद की राह पर चलीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, 1000 लोगों को पहुंचाया घर

चीन के वुहान से निकल कर दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस ने भारत में भी पैर पसार लिए हैं. भारत में इस महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन में हजारों लोग बेघर हो गए हैं. लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूरों पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है. ऐसे समय में बॉलीवुड ने लोगों की खूब मदद की है.

अक्षय कुमार से लेकर शाहरुख खान तक सभी ने किसी न किसी रूप मं लोगों की मदद की है. वहीं बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद भी इस मुसीबत की घड़ी में गरीबों के मसीहा बनकर सामने आए हैं, अब सोनू की राह पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी लोगों के लिए आगे आई हैं.

स्वरा भास्कर भी अब तक हजारों मजदूरों को उनके परिवार वालों से मिलवा चुकी हैं. इसके साथ ही अलग-अलग तरीकों से भी मदद कर रही हैं. हाल ही में स्वरा ने सड़कों पर लोगों को जूते भी बांटे थे. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में स्वरा भास्कर ने बताया कि वह अपने घर में बैठकर और बहुत से लोगों को सड़कों पर देखकर काफी शर्मनाक महसूस कर रही थीं.

स्वरा ने कहा, ‘ऐसे समय में जब लाखों लोग भारत की सड़कों पर अत्यधिक कष्ट का सामना कर रहे हैं, मुझे अपने घर बैठकर शर्म आ रही थी. इस गंभीर संकट ने हमारी सिस्टम के दोषों को उजागर किया है.’ वहीं स्वरा भास्कर ट्विटर के जरिए भी लोगों की मदद कर रही हैं. जो लोग भी सोशल मीडिया के जरिए स्वरा से मदद मांग रहे हैं स्वरा उनसे नंबर और पता मांग रही हैं ताकि जल्द से जल्द वो लोगों की मदद कर सकें.

बता दें कि स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और देश से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखती हैं. वहीं देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस की बात करें तो इस महामारी से भारत में अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं हजारों लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन 4 जारी है और जल्द ही लॉकडाउन 5 की भी घोषणा हो सकती है.