Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

स्काई मेट वेदर मौसम एजेंसी के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी और मध्य मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभवना

मौसम विभाग ने आज सोमवार 22 अगस्त को कोरिया, रायपुर और बस्तर जिले समेत 2 दर्जन जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। स्काई मेट वेदर मौसम एजेंसी के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी और मध्य मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश संभवना है।

सीजी मौसम विभाग के अनुसार, एक गहरा अवदाब दक्षिण झारखंड और उससे लगे उत्तर ओडिशा के ऊपर स्थित था, जो पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए दक्षिण-पश्चिम झारखंड और उससे लगे उत्तर-पश्चिम उड़ीसा और उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर आ गया है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए झारखंड, उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर से उत्तर मध्य प्रदेश की ओर पहुंचने की संभावना है। मानसून द्रोणिका का पश्चिमी छोर अभी हिमालय की तराई में स्थित है। उसका पूर्वी छोर बहराइच, वाराणसी, गहरा अवदाब के केंद्र और उसके बाद पूर्व- दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। सीजी मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम छत्तीसगढ़ में बना अवदाब अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश की ओर बढ़ेगा और कम दबाव के क्षेत्र में बदल जाएगा। इसी अवदाब से उत्तरी छत्तीसगढ़ को राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन इसके कमजोर होने तक यानी अगले 24 घंटे में भी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश के हालात रहेंगे।