Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

स्वतंत्रता दिवस पर एबीवीपी ने 590 स्थानों पर ध्वजारोहण कर रचा इतिहास

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने एक गांव एक तिरंगा अभियान के तहत दिल्ली के अलग-अलग स्थानों को चिन्हित कर वहां के लोगों के साथ ध्वजारोहण किया।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग बस्ती, कालोनी में जाकर कार्यक्रमों का आयोजन किया एवं वीरांगना माताओं बहनों को कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बुलाया। अन्य स्थानों पर सफाई कर्मचारी, सुरक्षा कर्मी, स्वास्थ्य कर्मचारी आदि को कार्यक्रमों में अतिथि के रूप में बुलाया।

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता के इस अमृतोत्सव को मनाने के साथ-साथ देश के गुमनाम नायकों की कहानियां लोगों को बताते हुए स्वाधीनता के गुमनाम नायकों को याद किया। दिल्ली में अलग-अलग विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले 2500 से अधिक कार्यकर्ता इस अभियान में सहभागी रहे।

एबीवीपी के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि आज जब देश स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है तब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक गांव एक तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रदेश की बस्तियों और गांवों में जा कर स्थानीय लोगों को शामिल कर ध्वजारोहण किया। इस अभियान की तयियारी में पिछले एक माह से सब कार्यकर्ता लगे हुए थे। हम इस पूरे साल ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे ताकि प्रदेशवासी उत्सव का हिस्सा बन सकें। इस पावन अवसर पर विधार्थी परिषद की ओर से मैं प्रदेश के सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।