Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रदेश में 105 सरकारी स्कूलों को बंद करने पर आम आदमी पार्टी का बड़ा ऐलान, सिरसा में होगा अनिल विज का घेराव -शिक्षा स्तर को बर्बाद करने के लिए सरकार ने लिया गलत फैसला

सिरसा। ( सतीश बंसल ) गृह मंत्री अनिल विज कल 24 अगस्त को सिरसा आएंगे और आम आदमी पार्टी विज का घेराव करेगी, क्योंकि प्रदेश में सरकार 105 स्कूलों को बंद कर गरीब बच्चों से नि:शुल्क शिक्षा की सुविधा छीनने जा रही है।
विरोध स्वरूप आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आज ऑटो मार्केट स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय-3 में सांकेतिक धरना दिया। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम लाल मेहता ने कहा कि हाल ही में सरकार ने प्रदेशभर में 105 सरकारी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए है, जिसमें से एक स्कूल ये भी है, जहां हम सांकेतिक धरना दे रहे है। इस स्कूल में गरीब परिवारों के बच्चे पढते है और स्कूल का स्टाफ भी सरकार के इस आदेश से असहमत है। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर बडे बडे दावे कर रही है लेकिन वे तमाम दावे धरातल पर शून्य साबित हुए है। अगर समय रहते सरकार ने अपने आदेश पर पुर्नविचार कर इसे वापिस न लिया, तो बड़ा आंदोलन होगा।


महिला प्रकाश कौर व पूर्व महिला अध्यक्ष स्वर्ण कौर ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के 105 स्कूलों को बंद कर गलत कर रही है, इसके विरोध में हम खडे है। 24 अगस्त को सिरसा में गृह मंत्री अनिल विज आएंगे और हम उनका घेराव करेंगे। इस घेराव में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्टूडेंट्स व अभिभावक भी होंगे। सरकार को हर हाल में अपना निर्णय वापिस लेना होगा। इस प्रदर्शन में कविता नागर, नीतू शर्मा, जसबीर कौर, मक्खनलाल, बूटा राम, रोहताश तेतरवाल, आयुष, राहुल कंबोज, जतिन कुमार, रामकिशन, बंटी, बबलू, राहुल ठाकुर, मनीष मेहता, राजकुमार नागर, केसी कंबोज, कश्मीर सिंह भी मौजूद थे।