Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आम आदमी पार्टी आम लोगों को साथ लेकर चलने वाली : पूनम गोदारा पारम्परिक पार्टियों ने देश को सिवाय वंशवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार के कुछ नहीं दिया

सिरसा 23 अगस्त ।( सतीश बंसल ) – आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ महिला नेत्री पूनम गोदारा तेजाखेड़ा ने आज अपने साथियों सहित जनसम्पर्क अभियान के तहत डबवाली विधानसभा के गांवों गोदिकां, दिवान खेड़़ा, मोड़ी व चौटाला में जनसभाएं कर लोगों को पार्टी के साथ जुडऩे का आह्वान किया। अपने सम्बोधन में पूनम गोदारा ने कहा कि आम आदमी पार्टी आम लोगों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। दिल्ली मॉडल के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि आज दिल्ली प्रदेश में सरकार द्वारा नागरिकों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी बुनियादी एवं आवश्यक सेवाएं उत्कृष्ट एवं नि:शुल्क रूप से दी जा रही हैं जिससे प्रत्येक दिल्लीवासी प्रसन्न है। भाजपा-कांग्रेस जैसी पारम्परिक पार्टियों ने इस देश को सिवाय भाई-भतीजावाद, वंशवाद और भ्रष्टाचार के कुछ नहीं दिया है। देश-प्रदेश में दशकों तक राज करने वाली इन पारम्पारिक पार्टियों ने जनता को केवल वोट बैंक समझकर उसे कुछ नहीं दिया, परन्तु अब समय है नई सोच और नई राजनीति का, जिसे आम आदमी पार्टी ने साबित करके दिखाया है।

दिल्ली एवं पंजाब में महिलाओं के बस किराये में कटौती, बिजली की कीमतों में अप्रत्याशित कमी  करके तथा भ्रष्टाचार मुक्त शासन देकर आम आदमी पार्टी ने यह साबित कर दिया है कि लोगों की सोच में अब फर्क आया है तथा इन पार्टियों के दिन अब लद गए हैं। हरियाणा में पार्टी की सरकार बनने पर लोगों को उपरोक्त सुविधाएं दी जाएंगी। पूनम गोदारा ने गांववासियों से आम आदमी पार्टी के साथ जुडक़र इसे मजबूत बनाने का आह्वान किया ताकि जनता की चुनी हुई सरकार जनता के हित के लिए काम कर सके। इस अवसर पर उनके साथ अभिषेक गोदारा, तनुज सुथार, गोदिकां से सुरेन्द्र सहारण, कृष्ण, दिवान खेड़ा से गुरप्रीत सिंह फौजी, हरप्रीत सिंह, बख्तौर सिंह, मोड़ी से काला सिंह, भोलाराम सेठ, टेकचन्द, गुरतेज सिंह, कश्मीर सिंह सरपंच, चौटाला से सुभाष चन्द्र, कमला देवी, इन्दु बाला सहित अन्य गांववासी उपस्थित थे।