Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आम आदमी पार्टी ने तोड़ा भाजपा का गुरूर: पूनम गोदारा तेजाखेड़ा

सिरसा। दिल्ली एमसीडी चुनावों में पिछले 15 सालों में तीन बार रिकॉर्ड जीत हासिल कर आम
आदमी पार्टी ने केंद्र की सत्त्तासीन भाजपा सरकार का गुरुर तोड़ते हुए रिकॉर्ड कायम कर दिया है।

आम आदमी पार्टी की महिला नेत्री पूनम गोदारा तेजाखेड़ा ने कहा कि केंद्र में सत्त्तासीन भाजपा सरकार ने पार्टी को बदनाम
करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, लेकिन जागरूक जनता ने भाजपा के सभी मनसूबों पर पानी फेरते हुए जीत का
सेहरा एक बार फिर आम आदमी पार्टी के सिर पर सजाने का काम किया है। गोदारा ने कहा कि आम आदमी पार्टी
ने भ्रटाचार का खात्मा, कूड़े के पहाड़ को खत्म करना, शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं बखूबी लोगों को देने का काम
किया है। मुख्यमंत्री अरविंद्र केजरीवाल ने लोगों को मूलभूत सुविधाएं पहुंचाकर राहत देने का काम किया है।
गोदारा ने कहा कि पार्टी की जनहितैषी नीतियों से लगातार पार्टी के ग्राफ में बढ़ोत्तरी हुई है। हरियाणा में जिला
परिषद के चुनावों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों ने काफी स्थानों पर जीत हासिल की है और पार्टी का
जनाधार भी बढ़ा है। गुजरात व हिमाचल के नतीजे भी इस बार चौंकाने वाले होंगे।