Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

यूपी में एक बड़े नकलची गैंग का पर्दाफाश, पुलिस वाला निकला गिरोह का सरगना

उत्तर प्रदेश पुलिस ने नकल कराने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गैंग का सरगना कोई और नहीं पुलिस का आरक्षी ही है। फिलहाल इस गिरोह के 9 गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। मसलन लखनऊ में एसटीएफ ने सहायक अध्यापक परीक्षा भर्ती में नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया।

इस गिरोह में नेशनल इंटर कालेज के प्रिन्सिपल भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के नेशनल पीजी इंटर कालेज में सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा चल रही थी। एसटीएफ को मुखबिर ने नकल को लेकर सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें वह अभ्यथीज़् शामिल है, जिससे उत्तर पुस्तिका की कुंजी प्राप्त कर नक़ल करवाई जा रही थी. साथ ही परीक्षा का संचालन करने वाले नेशनल पीजी इंटर कालेज के प्रिन्सिपल सहित 7 लोग नकल कराने के इस काम में शामिल पाए गए।

गिरोह का सरगना कॉलेज के बाहर गाड़ी में बैठ कर नकल का संचालन करवा रहा था, जिसको एसटीएफ़ ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह में शामिल एक मात्र महिला आरोपी नगर निगम रेवन्यू विभाग में निरिक्षक के रूप तैनात है, जिसकी तैनाती परीक्षा इंविजिलेटर के रूप में की गई थी। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है।