Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जमीन में तीन फुट नीचे दबे मटके में ज़िंदा मिली बच्ची

 

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में एक नवजात बच्ची के ज़िंदा जमीन में दबाने का मामला सामने आया है। नवजात बच्ची को तीन फ़ुट नीचे ज़मीन में दबाया गया था, जिसे बाद में अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

एसपी अभिनंदन सिंह ने बताया कि गांववाले ने बच्ची को मिट्टी के घड़े में ज़िंदा पाया। हम बच्ची के परिजनों को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं और हमें संदेह है कि आपसी सहमति से यह किया गया है। एसपी के अनुसार, एक ग्रामीण अपनी मृत बेटी के लिए क़ब्र खोद रहा था जब उसने बच्ची को ज़िंदा पाया। उन्होंने बताया कि जब वह क़ब्र खोद रहा था तब तीन फ़ुट की गहराई में एक मिट्टी के बर्तन पर कुदाल लगी, जिसके बाद उसे निकाला गया। बच्ची का शहर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।