Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तृप्ता वेलफेयर सोसायटी सिरसा के 16 वें वार्षिकोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि गोबिंद कांडा ने प्रतिभागियों और श्रेष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानित

सिरसा, 19 अक्तूबर।(सतीश बंसल) डबवाली रोड स्थित एक होटल में तृप्ता वेलफेयर सोसायटी सिरसा के  16
वें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न केंद्रों की युवतियों ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का
मन मोह लिया। मुख्य अतिथि श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता  गोबिंद कांडा ने
सभी प्रतिभागियों और श्रेष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं युवतियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर

सम्मानित किया। उन्होंने सोसायटी प्रधान तृप्ता चिटकारा को  51 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
इस 16 वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि गोबिंद कांडा ने रिबन काटकर किया। युवतियों ने उनको तिलक
लगाकर सम्मान प्रदान किया। बाद में उन्होंने दीप प्रज्जवलित किया। श्री गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत
हुई। मंच संचालन करते हुए हर्षल ने सभी अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि आज से 16 साल पूर्व
सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा ने इसका उदघाटन किया था, युवतियों और
महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उनकी ओर से 500  सिलाई-कढाई, ब्यूटी पार्लर और कंप्यूटर प्रशिक्षण
सेंटर  खोले गए थे। साथ ही सोसायटी ने भी अपने स्तर पर 350 सेंटर खोले। इस अवधि में करीब 20 हजार
महिलाओं को स्वावलंबी बनाया गया और कई महिलाएं आज  दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर रही है।
इस मौके पर विभिन्न सेंटर की महिलाओं और युवतियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। रितू
गुप्ता और लीजा की प्रस्तुति को काफी सराहना मिली। मुख्य अतिथि गोबिंद कांडा ने सभी प्रतिभागियों और श्रेष्ठ
कार्य करने वाली महिलाओं-युवतियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।


सम्मानित होने वालो मेे गरिमा,  मोनिका, रितु सोनी, रजनी सोनी,  सर्वजीत सिंह एलावादी, मोनी सोनी,  बलविंद्र
कौर, पायल अनेजा, कपिल कंबोज, वीना कक्कड, किरण राठौड, पारूल साहुवाला ममता मुंजाल, मैना देवी आदि
शामिल हैं। इस मौके पर गोबिंद कांडा ने कहा कि भाई गोपाल कांडा की ओर से लगाया गया पौधा आज वटवृक्ष का
रूप ले चुका है और हजारों माताएं-बहने प्रशिक्षण हासिल कर स्वाबलंबी बन चुकी है और दूसरों को भी रोजगार दे
रही है। उन्होंने कहा कि कांडा बंधु हर मदद के लिए सदैव तैयार हैं। उन्होंने सभी को सोसायटी की 16 वीं वर्षगांठ
की बधाई और शुभकामनाएं दी। सोसायटी की प्रधान तृप्ता चिटकारा, उप प्रधान पारूल साहुवाला,  उप सचिव
संतोष बठला,  कोषाध्यक्ष विश्वा बतरा, सचिव रजनी फुटेला आदि ने गोबिंद कांडा और उनके साथ आए लोगों का
धन्यवाद किया। साथ ही गोबिंद कांडा को सम्मानित किया। इस मौके पर रमेश साहुवाला, नीलम साहुवाला,

गुरदेव कार, भोली, प्रदीप गुप्ता, राकेश जोशी, विधायक गोपाल कांडा के पीए हरिप्रकाश शर्मा, लक्ष्मण गुज्जर,
विजय यादव आदि मौजूद थे।