Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मछुआरे के जाल में फंसा 10 किलो का ‘दैत्य’, 11 साल पहले गहरे समुद्र में आया था नजर

[ad_1]

समुद्र की दुनिया काफी रहस्यमई (Mysterious Sea World) होती है. गहरे पानी के नीचे की दुनिया में कई तरह के जीव रहते हैं. इनमें से कुछ के बारे में तो आजतक लोगों को जानकारी भी नहीं थी. अचानक ही ये जीव लोगों के सामने आकर उन्हें हैरान कर देते हैं. सोशल मीडिया में हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले दो दोस्तों ने अपने जाल में फंसी मछली की तस्वीर शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. दोस्तों के जाल में 10 किलो की सुनहरी मछली (10 kg Fish Captured in Net) फंसी, जिसे देख लोग हैरान रह गए.

ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले ब्रेट मथवन (Brett Methven) अपने दोस्त के साथ इस महीने मछली पकड़ने गए थे. दोनों ही प्रोफेशनल मछुआरे हैं. दोनों ने गहरे समुद्र में जाल फेंका था. उन्हें उम्मीद थी कि गहरे समुद्र में कई मछलियां फंसेगी. लेकिन जब उन्होंने जाल निकाला तो अंदर एक चमकीली चीज देख हैरान रह गए. उन्होंने देखा कि ये 10 किलो की मछली बाकी मछलियों से अलग दिखाई दे रही थी. इसके बाद दोनों ने इसकी फोटो खींची और उसे सोशल मीडिया अपलोड कर दिया. वहां से ये वायरल हो गया.

देखते ही खुला रह गया मुंह
महीने की शुरआत में ही ब्रेट अपने दोस्त ब्रैड के साथ मछली पकड़ने गया था. मछली को जाल में देखते ही दोनों हैरान रह गए. दोनों ने इसका वीडियो बनाया और उसे यूट्यूब पर अपलोड किया. इसे अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है. ये मछली 10 किलो की थी. वीडियो को देखने के बाद लोगों ने मछली के बारे कई सारी जानकारियां दी. एक शख्स ने इसका साइंटिफिक नाम बताया. इसे Megagoldenfishasaurous नाम से बुलाया जाता है.

giant fish captured

11 साल बाद दिखी मछली
दोनों दोस्तों ने बताया कि पकड़ी गई मछली जापानी रुबिफ़िश है. ये ज्यादातर पानी में 300 मीटर की गहराई में रहती है. इससे पहले इस मछली को कोरिया, केन्या और साउथ अफ्रीका में देखा गया था. जिस जगह से अब ये मछली पकड़ी गई है उसे वहां 11 साल पहले देखा गया था. क्वींसलैंड के मछुआरों ने बताया कि इस मछली को देखा जाना काफी रेयर होता है. लोगों ने इस मछली को लेकर काफी एक्साइटमेंट है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]
Source link