Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आजमगढ़ शहर के गौशाला में दिखा 10 फुट लंबा अजगर, लोगों में मचा रहा हड़कंप, लगा रहा तमाशा

आजमगढ़ : शहर से सटे काली चौरा क्षेत्र में टौंस नदी के किनारे डब्बू मौर्या की गौशाला बनी है। जिसकी देख रेख अजय प्रजापति करते हैं। रोज की भांति अजय प्रजापति रात में खाना खाकर सोने के लिए गौशाला गए तो जैसे ही गौशाला में बने कमरे को खोले तभी उनको एक आवाज सुनाई दी। उनके कमरे से एक अजगर सांप आधा अंदर आधा बाहर जिसकी लंबाई लगभग 10 फीट का था, निकला था और बहुत तेज़ फुफकार रहा था।

तब अजय ने तुरंत गौशाला के मालिक डब्बू मौर्या को फ़ोन करके बताया कि उनके कमरे में एक अजगर निकला है। दरवाजा बंद कर अजय लोगों को बताया। अजगर निकलने की सूचना मुहल्ले वासियों को लगी तभी अजगर देखने वालों की भीड़ इक्कठा हो गई। वही गोशाला के मालिक डब्बू मौर्या ने बताया कि इतना विशाला अजगर देख के सभी लोग भयभीत हैं सांप पकड़ने वालों को सूचना दे दी गई है।