Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गोंडा में दौड़ेंगी 100 डायल की गाड़ियाँ,जिले को मिलीं 44 गाड़ियाँ

गोंडा(सनीश श्रीवास्तव): गोण्डा महोत्सव स्थल पर 100 डायल को निश्चित समय से 5 घण्टे लंबा इंतजार करने के बाद हरी झण्डी दिखाकर कृषि मंत्री विनोद कुमार सिंह व समाज कल्याण राज्य मंत्री बंशीधर बौद्ध ने उद्घाटन कर जिले के सत्रह थानों को चौवालिस 100 डायल के वाहनों को रवाना किया.

1

बता दे की मुख्य मंत्री ने आज दूसरे चरण में 20 जिलो को डायल 100  उद्घाटन करना था लेकिन उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह ने दिए गए समय 11 बजे करना था लेकिन 5 घंटा देर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। लोगों के अनुसार कार्यक्रम में लम्बे इंतज़ार का मतलब था पब्लिक को बटोरना जब पंडाल पूरी तरह भर गया तब डायल 100 की शुरुवात किया जाये। 

2

 गोंडा में 100 डायल: 

गोरखपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल के अनुसार डायल 100 के तहत गोण्डा जिले के 17 थानाक्षेत्रो के लिये  मिली 44 गाडियो में प्रशिक्षित 131मुख्य आरक्षी ,129 आरक्षी और 94 चालक तैनात किये गये है l इसके अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित कर एक निरीक्षक और तीन उप निरीक्षक लगाये गये है l उन्होने बताया कि शीघ्र ही पूरे जोन में यूपी 100 की गाडियां दौडेगी l जनता को शिकायत के लिये थानों के चक्कर नही काटने पडेंगे l इस परियोजना में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी बख्शे नही जायेंगे l  महोत्सव में  डी आई जी ए के राय,आयुक्त सुधाकर सिंह जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन,पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह व  समाज कल्याण राज्य मंत्री बंशीधर बौद्ध  सहित आला अधिकारी मौजूद रहे l

कार्यक्रम में मंत्री ने जहाँ बसपा, कांग्रेस पर जमकर बरसा वहीं भाजपा को अपराधियों की पार्टी बताया। वहीं अतीक का नाम लेते ही मंत्री जी भड़क गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.