गोंडा में 500 युवाओं को मिला का रोजगार का मौक़ा

X
Pradesh Jagran10 Dec 2016 6:30 PM GMT
गोण्डा(सनीश श्रीवास्तव):स्थानीय पालीटेक्निक के प्रांगण में दो दिवसीय मण्डलीय रोजगार मेले में गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती एवं बहराइच से पांच हजार बेरोजगार युवक युवतियों ने पंजीकरण कराया। जिसमें पांच सौ लोगों को रोजगार के लिए चयनित किया गया।
यहाँ स्थानीय पालीटेक्निक के प्रांगण में दो दिवसीय मण्डलीय रोजगार मेले में गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती एवं बहराइच से पांच हजार बेरोजगार युवक युवतियों ने पंजीकरण कराया। जिसमें पांच सौ लोगों को रोजगार के लिए चयनित किया गया। गेहलौत ने चयनित पांच सौ बेरोजगारों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
थावरचन्द गेहलौत ने क्या कहा:
- नोट बन्दी को सबसे बड़ा घोटाला कहना राहुल गांधी की बौखालाहट है।
- सांसद में कांग्रेस वाले स्वयं नही बोलना चाहते और दूसरों को भी नही बोलने देते है।
- उ0प्र0 सरकारसे जनता को कष्ट और तकलीफ है जो भाजपा की सरकार बनाने को आतुर है।
Next Story