Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

खीरी पुलिस के पास लम्बित है 1200 विवेचनाएं और करीब 68 विवेचनाएं

लखीमपुर-खीरी(देव): एक साल से अधिक पुरानी विवेचनाओं पर सख्त लहजा इस्तेमाल करते हुए खीरी के कप्तान ने अपने अधीनस्थों को चेता दिया कि ढीला-ढाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वर्तमान समय में जिले की पुलिस करीब बारह सौ विवेचनाओं से दबी हुई है। वहीं इनमें 68 विवेचनाएं ऐसी हैं जो 2013 से 2015 के बीच की हैं।

16409493_303

लटकें  हैं केस

  • वर्तमान समय में जिले की पुलिस करीब बारह सौ विवेचनाओं से दबी हुई है.
  • वहीं इनमें 68 विवेचनाएं ऐसी हैं जो 2013 से 2015 के बीच की हैं.
  • सदर कोतवाली में करीब चार सौ एक विवेचनाएं करनी हैं.
  • जिनमें करीब 63 विवेचनाएं पुरानी हैं.
  • पूरे जिले में करीब 1200 विवेचनाएं लम्बित है.

कप्तान ने लगायी फटकार

इन्हीं पर नाराजगी जाहिर करते हुए एसपी मनोज कुमार झा ने ओआरके मीटिंग के दौरान कई पुलिस कर्मियों की क्लास लगाई। उन्होंने साफ शब्दों अपने अधीनस्थों को यह हिदायत दी कि शीघ्र ही इन विवेचनाओं को पूरा कर लें। अन्यथा की स्थिति में उन्हें क्षमादान नहीं मिलेगा। ऐसी विवेचनाएं महज एक माह में खत्म हो जानी चाहिए। ऐसे सभी विवेचक अपना रवैया सुधार लें अन्यथा की स्थित में उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.