Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

69000 शिक्षक भर्ती मामला: अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर कसा तंज

उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती मामले को लेकर अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर योगी सरकार पर तंज कसा है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है, ‘उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में इन्वेस्टमेंट समिट्स व डिफेंस एक्सपो का कागजी इवेंट न निवेश ला सका और न ही रोजगार। अगर मुख्यमंत्री जी 69000 शिक्षक, वीडीओ, एलटी, एटीए और यूपीपीएसी की अन्य नौकरियां अटकाएं-लटकाएं न और जाते-जाते नौकरियों का दिव्य दान दे जाएं, तो युवा उनकी विदाई मुस्कुरा कर करेंगे।’

शिक्षक भर्ती मामले में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है और इस भर्ती में हुई धांधली सीबीआई से कराने की मांग की है। मायावती ने ट्वीट कर लिखा है, ‘उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षकों की भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी, धांधली व भ्रष्टाचार आदि के संबंध में रोज नए-नए खुलासे और तथ्यों के उजागर होने के कारण अब यह मामला काफी गंभीर हो गया है। जनता काफी आशंकित है और ऐसे में इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।’

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस भर्ती में धांधली को लेकर ट्वीट किया है और कहा है कि 69000 शिक्षक भर्ती घोटाला उत्तर प्रेदश का व्यापम घोटाला है। इस मामले में गड़बड़ी के तथ्य सामान्य नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि डायरियों में स्टूडेंट्स के नाम, पैसे का लेनदेन, परीक्षा केंद्रों में हेरफेर, इन गड़बड़ियों में रैकेट का शामिल होना, ये सब दर्शाता है कि इसके तार काफी जगहों से जुड़े हैं।