Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इराक में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन में अब तक 60 लोगों की मौत

बगदाद। ईराक में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी का मुद्दा इस कदर हावी है कि इसको लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसक झड़पों लगभग 60 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। ईराकी मानवाधिकार की ओर से शुक्रवार को बताया गया है कि बगदाद और अन्य शहरों में पिछले चार दिनों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए लोगों में एक ही अस्पताल में 18 लोगों की मौत शामिल है और इसके अलावा 1600 लोग घायल हुए हैं। मुद्दता अल सद्र ने एक बयान में बताया है कि और अधिक मौतों से बचने के लिए सरकार को इस्तीपा देना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में मध्यावधि चुनाव कराए जाने चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा है कि इराक के लोगों का खून बह रहा है और वह चुप नहीं रह सकते हैं। बताते चलें कि ईराक की संसद में पूर्व शिया मिलिशिया नेता मुक्तदा अल सद्र दल के सबसे अधिक सदस्य हैं। उन्होंने अपने बयान में प्रधानमंत्री अदेल अब्देल मेहदी पर दबाव बनाया है। उनसे पहले शुक्रवार को शीर्ष आध्यात्मिक नेता अयातुल्ला अली सिस्तानी ने भी विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया था और सरकार से उनकी मांगों पर गौर करने के लिए कहा था।