Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

60 हजार करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास का रिकॉर्ड बनाना शुरू

akhilesh-yadav-01-1472715950लखनऊ : विधानसभा चुनाव और आचार संहिता के मद्देनजर समाजवादी पार्टी की सरकार ताबड़तोड़ परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास में जुट गई है। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 6 घंटे में 60 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कैसरबाग बस अड्डे के लोकार्पण के साथ ही मुख्यमंत्री इस पूरे कार्यक्रम का समापन करेंगे। इसकी शुरुआत आज सुबह डॉ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में 203 करोड़ की लागत से किये गए विकास कार्यों के लोकार्पण से करते हुए सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार शहरों में 24 घंटे, गाँवों में 18 घंटे बिजली दे रही है। गरीबों के लिए लोहिया आवास दिया है, समाजवादियों ने हर वर्ग के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि किसानों को सुविधा देने का काम किया। किसानों के लिए पानी सिंचाई मुफ्त की। किसानों को ज्यादा बिजली दे रहे हैं। अखिलेश का कहना है कि प्रदेश सरकार किसान बीमा योजना भी चला रही हैं और सुविधाएं किसानों को देना है। मंडी-किसान बाजार सपा सरकार ने बनाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के सर्जिकल स्ट्राइक पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में सबसे ज्यादा जवान शहीद।

इन योजनाओं का होगा शिलान्यास-लोकार्पण :

किसान बाजार मंडी में 5197 योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण

किसान बाजार मंडी में 3176 परियोजनाओं का लोकार्पण

किसान बाजार मंडी में 2021 परियोजनाओं का शिलान्यास

लखनऊ में 200 बेड वाले बच्चों के अस्पताल का लोकार्पण

ये हैं अन्य योजनायें:

अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का लोकार्पण

सी.जी. सिटी स्थित कैंसर इंस्टिट्यूट का लोकार्पण

आई.टी. सिटी का लोकार्पण

शान-ए-अवध का लोकार्पण

लोक निर्माण विभाग के कार्यो का लोकार्पण

अमूल परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण

संभल के मुख्यालय भवन का शिलान्यास

इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास

बिजनौर के मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास

चंदौली में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास

राजर्षि पुरुषोत्तम दस टंडन हॉल कैफेटेरिया में मध्याहन भोजन

जेपीएनआईसी में स्वीमिंग पूल का लोकार्पण

गोमतीनगर के विजयंत खण्ड में मोहम्मद शाहिद हॉकी स्टेडियम का लोकार्पण

कैसरबाग बस स्टेशन का लोकार्पण

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.