Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इंटरनेट की दुनिया में डूब रहा बच्चों का बचपन, भारतीय सर्वे में हुआ हैरान करने वाल खुलासा

नई दिल्ली। भारत समेत दुनियाभर में बच्चे मैदान पर जाकर खेलने के बजाए मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलना और इंटरनेट सर्फिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं। उनकी यह आदत उन्हें काफी बीमार भी बना रही है। वहीं अब एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है कि भारत में 5 से 11 साल के लगभग 6.6 करोड़ बच्चे इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि यह संख्या देश में इंटरनेट उपयोग करने वाले लोगों की संख्या का लगभग 15 प्रतिशत है। ये बच्चे अपने परिजनों के मोबाइल फोन, लैपटॉप के जरिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। यह सर्वे इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से किया गया है। जिसकी रिपोर्ट में चौंकान वाले खुलासे हुए हैं।

रिपोर्ट का शीर्षक ‘भारत इंटरनेट 2019’ है। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल मार्च अंत तक देश में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले लोगं की कुल संख्या 45.1 करोड़ थी। मासिक आधार पर सक्रिय इंटरनेट प्रयोगकर्ता की संख्या के हिसाब से सिर्फ चीन ही भारत से आगे है। वहीं देश में मासिक आधार पर सक्रिय 45.1 करोड़ यूजर्स में से 38.5 करोड़ यूजर्स 12 साल स ऊपर की उम्र के हैं। जबकि 6.6 करोड़ इंटरनेट प्रयोगकर्ता 5 से 11 साल की उम्र के बच्चे हैं।