'रेल रोको आन्दोलन' के जरिये ट्रेन रोकने की कोशिश

X
Pradesh Jagran27 Nov 2016 5:13 PM GMT
गोंडा:(सनीश श्रीवास्तव की रिपोर्ट) गोंडा के इटियाथोक रेलवे परिसर मे 'रेल रोको आंदोलन' के तीसरे दिन भूख हड्ताल पर बैठे पूर्व प्रधान दिनेश शुक्ल के पक्ष मे क्षेत्रीय विधायक नंदिता शुक्ला अपने समर्थको के साथ पहुँच अपना समर्थन देकर रेलवे से मांग की कि मेहनौन विधांनसभा की इंटरसिटी ट्रेन(गाड़ी सं. 15070) यहाँ की जनता के लिए लाईफ लाईन है। रेल प्रशासन इस मांग को माने और इटियाथोक स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव क्षेत्रिय जनता के लिए दे।

उन्होने कहा कि तय तिथि तक रेल प्रशासन मागों को नही मानता है तो पूर्व सूचना के अनुसार जनहित की माँग को देखते हुए 29 नवम्बर को अपने समर्थको के साथ पहुंचकर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोका जायेगा।
आपको बता दें कि, इस सिलसिले में शनिवार को हुई रेलवे आधिकरियो और दिनेश शुक्ल से तीसरे राउंड की वार्ता भी विफल रही।शनिवार को सभी छोटे बडे व्यापारियो ने धरना स्थल पर पहुँचकर अपना समर्थन दिया। भूख हड़ताल ला एड आर्डर के साथ हो इसके लिये जीआरपी गोंडा के एसओ राकेश चंद्र आनन्द ने भी धरना स्थल का जायजा लिया और सुरक्षा मे लगे अधिकारियो को जरुरी दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।
Next Story