Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पाकिस्‍तान से अमृतसर के 5 लोगों ने पीएम मोदी से की ये अपील

पाकिस्‍तान के लाहौर में अमृतसर के पांच लोग फंस गए हैं. ये गुरुद्वारा साहिब में हाजिरी लगाने पाकिस्‍तान गए थे, लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते वहां फंस गए. पांचों लोगों में से सतबीर सिंह की हालत बेहद खराब है. इन पांचों लोगों ने भारत सरकार से अपील की है कि उन्‍हें वहां से निकाला जाए.

पंजाब के ये सभी टूरिस्ट पाकिस्तान के गुरुद्वारों के दर्शन के लिए 10 मार्च को लाहौर पहुंचे थे. ये पांचों लोग 30 दिन के वीजा पर वहां गए थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के बंद हो जाने से वहां फंस गए हैं. अब इन लोगों के पास पैसे खत्‍म हो रहे हैं, जिससे ये दवा और अन्‍य जरूरी सामान नहीं खरीद पा रहे हैं.

अब इन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें लाहौर से निकालने की गुज़ारिश की है. इन भारतीयों में से एक अमृतसर निवासी सतबीर सिंह ने बताया, ‘मेरी तबियत ख़राब है और ज़रूरी दवाएं लाहौर के मेडिकल स्टोर पर नहीं मिल रही हैं. मैं सरकार से गुज़ारिश करता हूं की हमें जल्द से जल्द यहां से निकालें.’